The festival of Ahoi Ashtami will begin in the morning with Ravi Pushya Yoga and will be celebrated with gentle yoga throughout the day. On Sunday, the sunset will be at 5:28 in the evening and after half an hour the stars will start appearing in the sky. Mothers offer water after seeing them.
अहोई अष्टमी का पर्व प्रातः रवि पुष्य योग से आरंभ होगा और पूरे दिन सौम्य योग के साथ मनाया जाएगा। रविवार को सूर्यास्त शाम को 5:28 बजे होगा और उसके आधे घंटे बाद आकाश में तारे दिखने आरंभ हो जाएंगे। उनका दर्शन कर माताएं जल का अर्घ्य देती हैं।
#Ahoiashtami2020 #Ahoisanyog #Shubhsanyog